WTC Final 2021: India’s Predicted Playing XI for Test Championship | वनइंडिया हिंदी

2021-06-08 42



The ICC Test Championship Final is almost knocking on the door. It will be played in Southampton from June 18-22 which will culminate an event that he been played over 2 years. In this article, we will discuss Team India’s Predicted Playing XI for the final. The WTC final between India and New Zealand is a rematch in many ways of the ICC World Cup 2019 semifinal.


टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड में है और विश्व टेस्ट चैंपियनशीप का फाइनल 18 जून से खेलेगी, इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंच चुकी है, और आईसोलेशन में है टीम इंडिया को करीब- करीब 4 महीने इंग्लैंड में बिताने वाले इस दौरान टीम को काफी समय आईसोलेशन में बिताने होंगे, भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 18 जून से साउथम्पटन के एजियास बाउल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है, इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर तमाम चर्चाएं है।


#WTCFinal2021 #IndvsNz #PlayingXI